Ladli bahna yojna Update : जानिए लाडली बेहना योजना 2023

Ladli bahna yojna Update

Ladli bahna yojna Update : सीएम के तहत महिलाओं को अब 25% राशि बढ़ाकर दी जाएगी। यानी जो महिलाएं पहले 1000 रुपए मासिक लाभ ले रही थी। अब हर महीने की 10 तारीख को 1250 रुपए मासिक किश्त सरकार की ओर से दिए जाएंगे। यह किश्त अब अक्टूबर महीने से मिलने शुरू होंगे.

Ladli bahna yojna Update

मध्ये प्रदेश में कही सारे योजना की चर्चा हो रही हैं, लेकीन लाडली बहना योजना की बात प्रदेश की हर महिला की जुबान पर हैं इस प्रकार योजना की महत लाभार्थी के खाते में सरकार पैसा ट्रान्सपर कर रही हैं. Ladli bahna yojna Update बता दे की मधे प्रदेश की शिवराज सरकार महिला को आर्थिक रूप से मजबुती देने के लिये लाडली बहना योजना चला रही हैं!

लाडली बहना महत्त्व || Ladli bahna yojna Update

Ladli bahna yojna Update मध्ये प्रदेश सरकार लाडली बहना योजना चला रही हैं. मध्ये प्रदेश की बेटायो, महिलाओ को वित्तीय रूप से सशम करणे के लीए लाडली बहना योजना इसी साल 15 मार्च 2023 को लाँच की गई है. यहां चर्चा कर दें की पिछले दिनों योजना को लेकर सीएम चौहान ने बडा फैसला लिया था. उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना मे 21-23 वर्ष की महिलाओ को शामील करने का फैसला लिया था. योजना के तहत किसी भी जाती, समाज से आने वाली बहनो को उनके खाते मे 1,000 रुपये प्रति माह ट्रान्सपर किय जा रहे हैं. इस तरह राज्य सरकार योजना के तहत सालभर मे महिला लाभार्थीयो को 12000 रुपये देगी.

Ladli bahna scheme update, आवेदन की प्रक्रिया जाने
लाडली बहना योजना के लिए आवेदन का आप भी प्लान बना रही हैं तो पोर्टल या मोबाईल ॲप्लिकशन के माध्यम से ऑनलाइन आवदेन करे. सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने हेतु महिलाओ के द्वारा पुर्व से ही आवेदन हेतू आवश्यक जानकारी का प्रपत्र भरने की सुविधा होगी. उक्त प्रपत्र कॅम्प,ग्राम पंचायत, वार्ड कर्यालए, आंगणवडी केंद्र मे उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इन भरे प्रपत्र की प्रविष्टी कॅम्प, वार्ड, ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय मे नियत कॅम्प प्रभारी द्वारा ऑनलाइन की जायेगी एव सफलातपूर्वक दर्ज प्रत्येक आवेदन की प्रिंटेंड रसिद देने का काम किया जाएगा. यह रसीद एसएमएस, व्हॉट्सअँप द्वारा भी आवेदक को मिलती है. आवेदन पत्र भरने की संपूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क हैं.

लाडली बहना योजना के लिए पात्रता की शर्ते जाने

मध्ये प्रदेश की शिवराज सरकार Ladli bahna yojna योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग, अन्य पीछडी जाति, अनुसुचित जाती, अनुसूचित जनजाती, अल्पसंख्यक, महिला, परिपक्ता, विधवा महिलाओ को योजना का लाभ दे रही हैं. जाने क्या होना चाहिए आपके पास…

  • महिलाओ को मध्ये प्रदेश का स्थानीए निवासी होना जरुरी है.
  • आवेदन के लिए उम्र सीमा 21 वर्ष से 60 वर्ष तक निर्धारीत कि गई हैं.
  • जिनके परिवार की संमिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधीक होगी उन्हे लाभ नहीं मिलेगा.
  • जिनके परिवार को कोई भी सदस्य आयकरदाता होगा तो उन्हे योजना का लाभ नहीं मिलेवा
  • जिनके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नोंकरी में हैं या सेवानिवृत्ती के बाद पेंशन पा रहा होगा तो उन्हे योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
किन दस्तऐवज की होगी जरुरत (Ladli Behna Yojna Documents)
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक की फोटो
  • बैंक खाते की डिटेल्स
  • मोबाईल नंबर
  • मूल निवासी प्रमान पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र

FAQ

लाडली बहना योजना मे कौन कौन पात्र हैं?

इस योजना के लिये शादिशुदा महीलाओ के विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महीलाए भी पात्र होगी!

लाडली बहना योजना की उम्र कितनी है?

महीला की आयु आवेदन के समय 21 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

लाडली बहना योजना 2023 कैसे लागू करें?

लाडली बहना योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं होता है! आवदेन फार्म ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय ओर कॅम्प स्थल पर मिलेंगे!

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये व्हिडिओ को देखे

Ladli bahna yojna Update

Leave a Comment